सर्दी जुकाम बुखार से लेकर कैंसर तक के रोगों में लाभ देने वाली गिलोय के फायदे
जिसको भी सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ ,छीक का आना, जितने भी यह सामान्य रूप से यह भी एक वायरस से ही होता है सर्दी जुकाम भी। उसके लिए एक अचूक औषधि है गिलोय, तुलसी, हल्दी। हल्दी को तो दूध में भी उबाल कर ले सकते हैं। गिलोय तुलसी और हल्दी इसका काढ़ा पूरे हिंदुस्तान के लोग पी सकते हैं। और 100% यह निर्दोष है। इसमें किसी तरह का कोई कॉम्पलकेशन नही कोई साइडइफेक्ट नहीं।
बुखार को भी एकदम से ठीक करता है। मैं आज आपके सामने बैठा हूं। मेरी उम्र जो 50 को पार कर ली है। मैंने कभी भी कोई एलोपैथिक की दवाई सर्दी ,जुकाम ,खांसी, बुखार के लिए नहीं ली। कोई एंटीबायटिक नही लिया। यद्पि मै योग करता हूं । और रोज़ गिलोय पीता हूं। गिलोय सबसे बड़ा एंटीबायटिक है। गिलोय सबसे बड़ा एंटीवायरस है। सर्दी, जुकाम, डेंगू ,स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया ,के लिए रामबाण औषधि है। जिनको हो चुका था। उनको हमने ठीक किया इसलिए यह खाली सुनी- सुनाई कही-कहाई बात नहीं है यह एकदम अनुभूतिक बात है।
अभी पूरी दुनिया के रिसर्च एक बात और कह रहे हैं। कि माना बीड़ी, सिगरेट, शराब ,पॉलिशन हैवी सॉल्ट इंटेक, हैवीकैफीनइनटेक ,इन सब से भी कैंसर होता है। मोटापा से भी केंसर होता है जान्टिक्ली कैंसर होता है। कैंसर क्यों होता है? एक बहुत बडी बात कह रहा हूं आपसे सुबह सुबह और यह पहली बार कह रहा हूं। कैंसर के जहां दूसरे कारण है। वहां एक कारण है इमिनेंटी कमजोर पड़ गई। इसको बोलते है रोग प्रतिरोधक क्षमता घटना हिंदी में। इमिनेटी कमजोर पड़ने से और वो इमिनेटी पूरी बॉडी की होती है। एक सेल से लेकर के पूरी बॉडी की।
अब देखा आपने कुछ खिलाड़ियों को कैंसर हो रहा है। कुछ एक्टर्स को कैंसर हो रहा है कुछ नेताओं को देखने में एकदम हटे कट्टे बॉडीबिल्डर पूरे मसल्स हैं लेकिन मसल वालों को भी कैंसर हो रहा है। उसके मसल तो अच्छे हैं पूरी बॉडी की इमिनेटी अच्छी नहीं है। तो इमिनेटी जिस भी ऑर्गन्स की भी वीक होगी लीवर की, किडनी की, स्पेन की, पैंक्रियास की, लंग की , हार्ट की,ब्रेन की जहां अलग-अलग ऑर्गन्स की अलग अलग अलग सेल्स की अलग इमिनेटी है। वो इमिनेटी वीक होने से कैंसर होता है।
जो गिलोय खाएगा उसको जिंदगी में कभी कैंसर नहीं होगा। एकदम गरेंटिड बात है क्योंकि होने के बाद भी हम खत्म कर देते हैं। देखो इमिनेटी को बूस्टअप करने के लिए। इंहेंस करने के लिए इमिनेटी इनहेंसर ये गिलोय है। इस लिए में कहता हूं कैंसर से बचना है। यह बहुत बड़ी बात है। देखो पहले तो घर-घर में ब्लड प्रेशर हुआ। शुगर हुई मोटापा हुआ गैस कब्ज, एसिडिटी की बीमारी, घर-घर में स्ट्रेस और डिप्रेशन हुआ। अब घरेलू रोग भी तो हो गये।
यह कैंसर भी आजकल घरेलू रोग होता जा रहा है। बीपी, शुगर, एसिडिटी, गैंस ,अनिद्रा, कब्ज डिप्रेशन के बाद कैंसर । यह लाइफस्टाइल डिजीज होता जा रहा है और कैंसर से कोई बचा सकता है तो गिलोय बचा सकती है। इसलिए अब पतंजलि आरोग्य केंद्र, पतंजलि मेघास्टोर, पतंजलि चकित्सा केंद्र का महत्व इसलिए बढ़ गया है। इस सवा सौ करोड़ के भारत को स्वस्थ रखने के लिए अगर कोई बड़ा केंद्र होगातो आपके पतंजलि केंद्र ही होगी और इनकी बड़ी महिमा होगी।
सर्दी जुकाम बुखार से लेकर कैंसर तक के रोगों में लाभ देने वाली गिलोय के फायदे
Reviewed by Vishant Gandhi
on
April 28, 2020
Rating:

No comments: